बागवानी उत्पादन वर्ष 2020-21 में 33.1 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू गया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:36 IST2021-10-29T23:36:05+5:302021-10-29T23:36:05+5:30

Horticulture production touched a new record of 331 million tonnes in the year 2020-21 | बागवानी उत्पादन वर्ष 2020-21 में 33.1 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू गया

बागवानी उत्पादन वर्ष 2020-21 में 33.1 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू गया

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण देश के बागवानी उत्पादन ने फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में 33 करोड़ 10.5 लाख टन का नया रिकॉर्ड बनाया है।

पिछले फसल वर्ष में बागवानी उत्पादन 32 करोड़ 4.7 लाख टन का हुआ था।

बागवानी उत्पादन का तीसरा अनुमान जारी करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों की अथक मेहनत और वैज्ञानिकों के शोध के कारण वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन, रिकॉर्ड 33 करोड़ 10.5 लाख टन होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह फसल वर्ष 2019-20 की तुलना में 1.06 करोड़ टन (3.3 प्रतिशत) की वृद्धि दर्शाता है।

फसल वर्ष 2020-21 में फलों का उत्पादन पिछले वर्ष के 10.21 करोड़ टन से बढ़कर 10.3 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि उक्त अवधि में सब्जियों का उत्पादन पहले के 18.83 करोड़ टन से बढ़कर 19.72 करोड़ टन हो गया।

प्रमुख सब्जियों में, प्याज का उत्पादन वर्ष 2020-21 में मामूली वृद्धि के साथ 2.68 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वर्ष 2019-20 में यह उत्पादन 2.61 करोड़ टन था।

इसी तरह, टमाटर का उत्पादन उक्त अवधि में 2.06 करोड़ टन से मामूली बढ़कर 2.11 करोड़ टन होने का अनुमान है।

वर्ष 2020-21 में आलू का उत्पादन रिकॉर्ड 5.42 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2019-20 की तुलना में 56 लाख टन अधिक है।

सुगंधित और औषधीय फसलों के मामले में, उत्पादन 2020-21 में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 7.8 लाख टन हो गया, जो वर्ष 2019-20 में 7.3 लाख टन था।

वर्ष 2020-21 में मसालों का उत्पादन 5.3 प्रतिशत बढ़कर 1.07 करोड़ टन हो गया, जो वर्ष 2019-20 में 1.01 करोड़ टन था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Horticulture production touched a new record of 331 million tonnes in the year 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे