होंडा कार्स ने वाहन वित्तपोषण के लिए इंडसइंड बैंक के साथ गठजोड़ किया
By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:00 IST2021-08-31T15:00:06+5:302021-08-31T15:00:06+5:30

होंडा कार्स ने वाहन वित्तपोषण के लिए इंडसइंड बैंक के साथ गठजोड़ किया
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों की वाहन वित्तपोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी ग्राहकों को होंडा अमेज और होंडा सिटी की खरीद पर वित्त पोषण समाधान मुहैया कराएगी, जिसके तहत कम ईएमआई, सुविधानुसार अवधि, 100 प्रतिशत शोरूम वित्त पोषण और विशिष्ट ग्राहक समूहों के लिए खास योजनाओं जैसे लाभ उठाए जा सकेंगे। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बाजार और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी से वेतनभोगी और स्वरोजगार, दोनों श्रेणियों के ग्राहक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें त्योहारी अवधि के दौरान मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है, और इस साझेदारी के साथ हम खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए आसान व्यक्तिगत वित्तपोषण समाधान पेश करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।