हिताची एबीबी पावर, अशोक लीलैंड, आईआईटी-मद्रास ने ई-वाहन पायलट परियोजना के लिये किया गठजोड़

By भाषा | Published: November 27, 2020 11:20 PM2020-11-27T23:20:01+5:302020-11-27T23:20:01+5:30

Hitachi ABB Power, Ashok Leyland, IIT-Madras tie up for e-vehicle pilot project | हिताची एबीबी पावर, अशोक लीलैंड, आईआईटी-मद्रास ने ई-वाहन पायलट परियोजना के लिये किया गठजोड़

हिताची एबीबी पावर, अशोक लीलैंड, आईआईटी-मद्रास ने ई-वाहन पायलट परियोजना के लिये किया गठजोड़

नयी दिल्ली, 27 नवंबर हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स, अशोक लीलैंड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) ने शुक्रवार को ई-वाहन क्षेत्र में पायलट आधार पर भागीदारी की घोषणा की।

त्रिपक्षीय भागीदारी के तहत पायलट आधार पर इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) का परिचालन आईआईटी-एम परिसर में छात्रों और कर्मचारयों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये किया जाएगा।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड इन इंडिया ने एक बयान में कहा कि ई-बस में हिताची एबीबी पावर ग्रिड की नवोन्मेषी फ्लैश चार्जिंग प्रौद्योगिकी-ग्रिड ई-मोशन फ्लैश होगी। बस अशोक लीलैंड उपलब्ध कराएगी जबकि आईआईटी-एम ई- बस के लिये फ्लैश चार्जिंग प्रणाली के परिचालन के लिये जरूरी ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराएगा।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड इन इंडिया के प्रबंध निदेशक एन वेणु ने कहा कि यह भागीदारी शून्य उत्सर्जन वाला सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराएगी जो कंपनी की पुरस्कार प्राप्त प्रौद्योगिकी से युक्त है।

उन्होंने कहा कि ठोस नीतिगत उपायों के साथ उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के एक साथ आने से वास्तव में ई-वाहन के लिये एक टिकाऊ और भरोसेमंद व्यवस्था सृजित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hitachi ABB Power, Ashok Leyland, IIT-Madras tie up for e-vehicle pilot project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे