हीरानंदानी समूह पश्चिम बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश
By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:44 IST2021-02-15T20:44:04+5:302021-02-15T20:44:04+5:30

हीरानंदानी समूह पश्चिम बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश
नयी दिल्ली, 15 फरवरी मुंबई के हीरानंदानी समूह ने सोमवार का कहा कि वह पश्चिम बंगाल में औद्योगिक और डेटा सेंटर पार्क परियोजनाओं के विकास में करीब 8,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह ने पश्चिम बंगाल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत समूह उस इलाके में कुछ ‘लॉजिस्टिक और ‘हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क’ स्थापित करेगा।
समूह ने ‘लॉजिस्टिक’ और हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क’ स्थापित करने के लिये कोलकाता के उत्तरपाड़ा में 100 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिये समझौता किया है। ये पार्क समूह की कंपनियां ग्रीन बेस और योटा स्थापित करेंगी।
बयान के अनुसार, ‘‘ हीरानंदानी समूह और उसके ग्राहकों का (इन परियोजनाओं पर) कुल निवेश 10,000 करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।