हीरानंदानी समूह पश्चिम बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:44 IST2021-02-15T20:44:04+5:302021-02-15T20:44:04+5:30

Hiranandani Group to invest Rs 8,500 crore in West Bengal | हीरानंदानी समूह पश्चिम बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश

हीरानंदानी समूह पश्चिम बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश

नयी दिल्ली, 15 फरवरी मुंबई के हीरानंदानी समूह ने सोमवार का कहा कि वह पश्चिम बंगाल में औद्योगिक और डेटा सेंटर पार्क परियोजनाओं के विकास में करीब 8,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह ने पश्चिम बंगाल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत समूह उस इलाके में कुछ ‘लॉजिस्टिक और ‘हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क’ स्थापित करेगा।

समूह ने ‘लॉजिस्टिक’ और हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क’ स्थापित करने के लिये कोलकाता के उत्तरपाड़ा में 100 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिये समझौता किया है। ये पार्क समूह की कंपनियां ग्रीन बेस और योटा स्थापित करेंगी।

बयान के अनुसार, ‘‘ हीरानंदानी समूह और उसके ग्राहकों का (इन परियोजनाओं पर) कुल निवेश 10,000 करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hiranandani Group to invest Rs 8,500 crore in West Bengal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे