हिंदुस्तान मीडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 22 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: June 18, 2021 00:07 IST2021-06-18T00:07:46+5:302021-06-18T00:07:46+5:30

Hindustan Media's net profit declines 20 percent to Rs 22 crore in March quarter | हिंदुस्तान मीडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 22 करोड़ रुपये रहा

हिंदुस्तान मीडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 22 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली 17 जून हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 20.1 प्रतिशत घटकर 22.07 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वर्ष 2020 की इसी तिमाही में उसे 27.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में संचालन से उसकी आय 8.41 प्रतिशत घटकर 161.75 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 176.61 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के खर्च इस दौरान 16 प्रतिशत घटकर 145.24 करोड़ रुपये रहे जबकि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में यह 172.86 करोड़ रुपये रहे थे।

समूचे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 38.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.06 करोड़ रुपये रहा। उसे इससे पिछले वित्त वर्ष में 118.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वही वर्ष के दौरान संचालन से कंपनी की आय 2020-21 के दौरान 545.43 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 795.78 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 31.5 प्रतिशत कम है।

एचएमवीएल हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'हिंदुस्तान' प्रकाशित करती है।

हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को 3.47 प्रतिशत गिरकर 94.70 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Media's net profit declines 20 percent to Rs 22 crore in March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे