नयी दिल्ली, 10 फरवरी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में उसका कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा 76.7 प्रतिशत बढ़कर 1,877 करोड़ रुपए हो गया।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी को साल भर पहले की समान अवधि में 1,062 करोड़ रुपये का कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली एकीकृत आय बढ़कर 34,958 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की अवधि में 29,197 करोड़ रुपये था।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, “हमारे तिमाही परिणाम कोविड से पहले के व्यवसाय स्तर पर लौटने का सूचक है जहां वैश्विक स्तर पर मांग फिर से बढ़ी है। ’’
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला समूह की धातु की प्रमुख कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।