अपने तीन संयंत्रों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिंडाल्को

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:03 IST2021-08-01T17:03:03+5:302021-08-01T17:03:03+5:30

Hindalco to invest Rs 8,000-10,000 cr in its three plants | अपने तीन संयंत्रों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिंडाल्को

अपने तीन संयंत्रों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिंडाल्को

नयी दिल्ली, एक अगस्त आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज अपने हीराकुद, सिलवासा तथा मुंदड़ा संयंत्रों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

हिंडाल्को ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में कहा कि यह निवेश ओडिशा के हीराकुद में फ्लैट रोलिंग क्षमता के विस्तार, दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में नए एक्सट्रूजन संयंत्र और गुजरात के मुंदड़ा में ग्रीनफील्ड साइट पर किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि वह मूल्यवर्धित उत्पादों पर ध्यान देने के साथ अपने एल्युमीनियम डाउनस्ट्रीम कारोबार का भी विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने कहा कि अगले तीन-सात वर्षों में उसके उत्पाद एल्युमीनियम के विविध और जटिल अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित आवश्यकता को पूरा करेंगे।

फ्लैट रोल्ड उत्पादों के लिए हीराकुद संयंत्र की क्षमता 3,40,000 टन वार्षिक होने का अनुमान है। सिलवासा में एक्सट्रूज़न संयंत्र की नियोजित क्षमता 34,000 टन प्रतिवर्ष होगी।

इसके अलावा मुंदड़ा में नई एक्सट्रूज़न और रिसाइक्लिंग इकाई के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया का इंतजार है। इसकी क्षमता 93,000 टन सालाना की होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindalco to invest Rs 8,000-10,000 cr in its three plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे