एचएफसीएल को एनएससीएस से ‘भरोसेमंद स्रोत’ के रूप में मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:12 IST2021-12-27T16:12:24+5:302021-12-27T16:12:24+5:30

HFCL approved as 'Trustworthy Source' from NSCS | एचएफसीएल को एनएससीएस से ‘भरोसेमंद स्रोत’ के रूप में मंजूरी मिली

एचएफसीएल को एनएससीएस से ‘भरोसेमंद स्रोत’ के रूप में मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर एचएफसीएल लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) से ‘भरोसेमंद स्रोत’ के रूप में मंजूरी मिली है।

इस मंजूरी के साथ एचएफसीएल सभी भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के लिए ‘भरोसेमंद स्रोत’ बन गई है, जिससे वे अपने सक्रिय नेटवर्क उत्पादों और बुनियादी ढांचे की खरीद कर सकते हैं।

एचएफसीएल के प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘‘हमें एनएससीएस से भरोसेमंद स्रोत के रूप में मंजूरी मिलने की खुशी है और हम अपने उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला के साथ अपने टीएसपी भागीदारों की सेवा जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से दूरसंचार क्षेत्र में एचएफसीएल की स्थिति मजबूत होगी और वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HFCL approved as 'Trustworthy Source' from NSCS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे