एचडीएफसी का दूसरी तिमाही का लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: November 2, 2020 15:44 IST2020-11-02T15:44:06+5:302020-11-02T15:44:06+5:30

HDFC's second quarter profit down 57.5 percent at Rs 4,600 crore | एचडीएफसी का दूसरी तिमाही का लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी का दूसरी तिमाही का लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, दो नवंबर आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 10,389 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 34,090.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,850.89 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसे अपनी अनुषंगी गृह फाइनेंस लि. का नियंत्रण छोड़ने पर 8,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।’’

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 2,870.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,961.53 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर 11,732.70 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,494.12 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय 21 प्रतिशत बढ़कर 3,647 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,021 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.3 प्रतिशत रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.81 प्रतिशत या 8,511 करोड़ रुपये रहीं।

एचडीएफसी ने अगस्त, 2020 में पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा कंपनी ने वॉरंट जारी कर भी 307 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Web Title: HDFC's second quarter profit down 57.5 percent at Rs 4,600 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे