एचडीएफसी का व्यक्तिगत ऋण वितरण दिसंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: January 4, 2021 23:33 IST2021-01-04T23:33:29+5:302021-01-04T23:33:29+5:30

एचडीएफसी का व्यक्तिगत ऋण वितरण दिसंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, चार जनवरी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही में उसका व्यक्तिगत ऋण वितरण 26 प्रतिशत बढ़ा है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में व्यक्तिगत ऋण कारोबार में सुधार हुआ। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में व्यक्तिगत ऋण वितरण पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि का 86 प्रतिशत रहा है।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान निवेश की बिक्री पर मुनाफा 157 करोड़ रुपये रहा। यह राशि कंपनी को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के 25,48,750 इक्विटी शेयरों की बिक्री से प्राप्त हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।