एचडीएफसी एर्गो के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदेगा एचडीएफसी बैंक

By भाषा | Updated: June 19, 2021 19:33 IST2021-06-19T19:33:40+5:302021-06-19T19:33:40+5:30

HDFC Bank to buy 3.55 crore shares of HDFC Ergo for Rs 1,906 crore | एचडीएफसी एर्गो के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदेगा एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी एर्गो के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदेगा एचडीएफसी बैंक

नयी दिल्ली, 19 जून एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक को अपनी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) से एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बैंक के निदेशक मंडल की 18 जून को हुई बैठक में 10 रुपये प्रत्येक के 3,55,67,724 इक्विटी

शेयर खरीदने की मंजूरी दी। यह एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. की 4.99 प्रतिशत बकाया जारी और चुकता पूंजी के बराबर है।

यह खरीद स्वतंत्र आकलन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा नियामकीय और अन्य मंजूरियों के अलावा शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

एचडीएफसी बैंक कुल 1,906.43 करोड़ रुपये में एचडीएफसी एर्गो के 3,55,67,724 शेयर खरीदेगा। इस लिहाज से यह मूल्य 536 रुपये प्रति शेयर बैठेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank to buy 3.55 crore shares of HDFC Ergo for Rs 1,906 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे