नयी दिल्ली, चार अगस्त देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने बुधवार को कहा कि उसने बकाया वसूली के लिए अंसल हाउसिंग लिमिटेड के गिरवी रखे गए 7.78 प्रतिशत शेयरों को जब्त किया है।
एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘निगम अपने व्यवसाय के तहत विभिन्न कर्जदारों को ऋण देता है। कुछ गिरवीदारों/ कर्जदारों द्वारा लिए गए ऋणों के खिलाफ बकाया राशि की वसूली के उद्देश्य से निगम ने तीन अगस्त 2021 को अंसल हाउसिंग लिमिटेड (अंसल) के गिरवी रखे गए शेयरों को जब्त किया, जो उसकी कुल चुकता पूंजी का 7.78 प्रतिशत है।’’
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने हालांकि अंसल हाउसिंग के कुल बकाया के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।