केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद हरियाणा ने पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाया

By भाषा | Published: November 4, 2021 11:44 AM2021-11-04T11:44:37+5:302021-11-04T11:44:37+5:30

Haryana slashes VAT on petrol, diesel after Center cuts excise duty | केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद हरियाणा ने पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाया

केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद हरियाणा ने पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाया

चंडीगढ़, चार नवंबर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी बृहस्पतिवार को ईंधन पर वैट घटाने की घोषणा की जिससे दिवाली पर भाजपा-जजपा शासित राज्य में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है। इसे आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर भी कम कर दी है। अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल, दोनों 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते होंगे।’’

एक दिन पहले, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दोनों ईंधन पर वैट की दर कम की थी, जिससे राज्य में ये 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए। कुछ अन्य भाजपा शासित राज्यों ने भी अपनी वैट दरों को कम किया है।

बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की घोषणा की, जिससे ईंधनों की खुदरा दरें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं।

उत्पाद शुल्क को कम करते हुए, केंद्र सरकार ने राज्यों से लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana slashes VAT on petrol, diesel after Center cuts excise duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे