हरियाणा सरकार ने गन्ने की दर 10 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाई

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:50 IST2020-12-18T22:50:56+5:302020-12-18T22:50:56+5:30

Haryana government hikes sugarcane rate by Rs 10 per quintal | हरियाणा सरकार ने गन्ने की दर 10 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाई

हरियाणा सरकार ने गन्ने की दर 10 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाई

चंडीगढ़, 18 दिसंबर : हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र के लिए गन्ने की दर 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। एक सरकारी बयान में यहां यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, यह कीमत देश में सबसे अधिक है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया है कि गन्ने की दर में बढ़ोतरी से हरियाणा के किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 सत्र की तर्ज पर चालू पेराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया है कि वर्ष 2018-19 पेराई सत्र के लिए 81.37 करोड़ रुपये और मई 2020 तक 2019-20 के लिए 124.14 करोड़ रुपये से अधिक राशि, राज्य की विभिन्न चीनी मिलों को सब्सिडी के रूप में प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government hikes sugarcane rate by Rs 10 per quintal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे