हरियाणा सरकार ने फ्लिपकार्ट को आधुनिक गोदाम स्थापित करने के लिये 140 एकड़ जमीन आबंटित की
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:30 IST2021-04-06T22:30:46+5:302021-04-06T22:30:46+5:30

हरियाणा सरकार ने फ्लिपकार्ट को आधुनिक गोदाम स्थापित करने के लिये 140 एकड़ जमीन आबंटित की
चंडीगढ़, छह अप्रैल हरियाणा सरकार ने ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट को एशिया का सबसे बड़ा आधुनिक गोदाम स्थापित करने के लिये 140 एकड़ जमीन आबंटित करने को मंजूरी दी है।
आधिकारिक बयान के अनुसार कंपनी को यह जमीन गुरुग्राम जिले के मानेसर में पटली हाजीपुर में दी गयी है।
यह जमीन हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लि. (एचएसआईआईडीसी) की है और इसे 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से आबंटित किया गया है।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाण उद्यम संवर्धन बोर्ड (एचईपीबी) की बैठक में यह मंजूरी दी गयी।
उप- मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
कंपनियों के आधुनिक पूर्ति केन्द्र परंपरागत गोदामों से हटकर कुछ आधुनिक सुविधाओं से लैस होते हैं। इनमें माल उठाने, उसे पैक करने और लदान करने जैसी आटोमेटिक सुविधाओं की इनमें व्यवसथा होती है।
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया गया कि इस भूमि आवंटन से क्षेत्र में न केवल नये निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों एमएसएमई, विक्रेताओं को बाजार में माल बेचने के नये अवसर उपलब्ध होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।