Hajj 2023: हजयात्रियों को विदेशी मुद्रा के लिए एसबीआई से मिलेगी विशेष कार्ड की सुविधा, डिजिटल भारत में ‘कैशलेस हज’ पर जोर, इस साल 175025 लोग हज पर जाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2023 05:56 PM2023-04-03T17:56:05+5:302023-04-03T17:56:54+5:30

Hajj 2023: हजयात्रियों को 2100 सऊदी रियाल (करीब 45 हजार रुपये) भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे जो उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे।

Hajj 2023 pilgrims will get facility special card foreign currency SBI emphasis 'Cashless Haj' in Digital India this year 175025 people will go on Haj | Hajj 2023: हजयात्रियों को विदेशी मुद्रा के लिए एसबीआई से मिलेगी विशेष कार्ड की सुविधा, डिजिटल भारत में ‘कैशलेस हज’ पर जोर, इस साल 175025 लोग हज पर जाएंगे

हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो।

Highlightsहजयात्रियों को यह राशि हज समिति के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी।एसबीआई के माध्यम वे सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं। हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो।

Hajj 2023: सरकार ने इस साल से ‘कैशलेस हज’ पर जोर देने का फैसला किया है और इसी प्रयास के तहत हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पहले की व्यवस्था के तहत हजयात्रियों को 2100 सऊदी रियाल (करीब 45 हजार रुपये) भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे जो उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘‘अब हजयात्रियों को यह राशि हज समिति के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी।

एसबीआई के माध्यम वे सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें एक ‘फॉरेक्स कार्ड’ भी दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें नकदी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल भारत में ‘कैशलेस हज’ पर जोर है। हमारी कोशिश है कि हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो।’’

मंत्रालय के अनुसार, इस साल हज के लिए 1.84 लाख आवेदन आए हैं जिनमें से 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10,621 लोगों और बिना ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली 4,314 महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई।

मंत्रालय का कहना है कि 1.4 लाख लोगों का चयन हजयात्रा के लिए हुआ है उनको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तथा प्रतीक्षा सूची में जिनके नाम शामिल हैं उनको भी एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है। भारत से इस साल 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे। 

Web Title: Hajj 2023 pilgrims will get facility special card foreign currency SBI emphasis 'Cashless Haj' in Digital India this year 175025 people will go on Haj

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे