गुजरात सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पोर्टल, मोबाइल ऐप शुरू किया

By भाषा | Updated: June 8, 2021 16:11 IST2021-06-08T16:11:35+5:302021-06-08T16:11:35+5:30

Gujarat government launches portal, mobile app for workers in the unorganized sector | गुजरात सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पोर्टल, मोबाइल ऐप शुरू किया

गुजरात सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पोर्टल, मोबाइल ऐप शुरू किया

अहमदाबाद, आठ जून गुजरात सरकार ने मंगलवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल और एक मोबाइल ऐप शुरू किया ताकि इन लोगों को कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने की खातिर स्मार्ट कार्ड प्रदान किए जा सके।

गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार मु्ख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 'ई-निर्माण' पोर्टल और उसका मोबाइल ऐप पेश किया। राज्य में असंगठित क्षेत्र के 9.20 लाख मजदूर पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं और उन्हें यू-विन कार्ड दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पोर्टल और ऐप का शुभारंभ करते हुए कहा कि पंजीकरण के लिए नामित कार्यालय जाने पर मजदूरों के कामकाज का एक दिन बेकार चला जाता था, इसलिए राज्य सरकार ने यह ऑनलाइन सेवा शुरू करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि मजदूरों के पास अब दोनों ही विकल्प होंगे, वे इन ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर पंजीकरण करा सकते हैं या खुद सामान्य सेवा केंद्र जाकर ऐसा करा सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार यू-विन कार्ड धारक मजदूर बीमा, अस्पतालों की सेवा लेने के लिए 'मां अमृतम' योजना और 'श्रमिक अन्नपूर्णा योजना' के तहत सस्ते भोजन जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government launches portal, mobile app for workers in the unorganized sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे