गोयल ने स्टील कंपनियों से लघु उद्योगों की लागत संबंधी चिंताएं दूर करने को कहा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 21:42 IST2021-12-09T21:42:53+5:302021-12-09T21:42:53+5:30

Goyal asks steel companies to address cost concerns of small scale industries | गोयल ने स्टील कंपनियों से लघु उद्योगों की लागत संबंधी चिंताएं दूर करने को कहा

गोयल ने स्टील कंपनियों से लघु उद्योगों की लागत संबंधी चिंताएं दूर करने को कहा

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को स्टील कंपनियों से विनिर्माण लागत का आकलन करने और कल-पुर्जे एवं अन्य इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने के लिये इस जिंस का उपयोग करने वाले छोटे उद्योगों के लिये राहत पेशकश की संभावनाएं टटोलने को कहा।

स्टील उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ यहां हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में इस पर चर्चा की गयी। यह बैठक लघु उद्योगों और निर्यातकों की तरफ से कच्चे माल के रूप में इस्पात की लागत को लेकर उठाये गये मुद्दों के समाधान के लिये बुलायी गयी थी।

बैठक में गोयल ने कहा कि स्टील की आसान और लागत प्रभावी आपूर्ति के लिए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों) का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने इस्पात उद्योग से जुड़े पक्षों से विनिर्माण लागत का आकलन करने और कल-पुर्जों तथा अन्य इंजीनियरिंग उत्पादों के विनिर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में स्टील का उपयोग करने वाले छोटे उद्योगों को राहत देने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा।

बैठक में केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, सार्वजनिक उपक्रम सेल की चेयरपर्सन सोमा मंडल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेश्क अतुल भट्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल तथा टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेश्क टीवी नरेंद्रन शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal asks steel companies to address cost concerns of small scale industries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे