सरकार को सभी के लिए पर्याप्त खनन ब्लॉक सुनिश्चित करना चाहिए: जेएसपीएल
By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:48 IST2021-12-09T20:48:25+5:302021-12-09T20:48:25+5:30

सरकार को सभी के लिए पर्याप्त खनन ब्लॉक सुनिश्चित करना चाहिए: जेएसपीएल
कोलकाता, नौ दिसंबर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को सभी के लिए पर्याप्त खनन ब्लॉक सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत में खनन को लेकर भूमि अधिग्रहण, लोगों का पुनर्वास, मंजूरी मिलना जैसी कई चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों को एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से निपटाने की जरुरत है।
जिंदल ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में कहा, "भारत में बहुत सारे उद्यमी हैं और हर ब्लॉक के लिए बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है। सरकार कभी-कभी लौह अयस्क या कोयले के कुछ ब्लॉक छोड़ के जानबूझ कर कमी पैदा करती है और बहुत से लोग ब्लॉक हासिल करने के लिए आक्रामक रूप से भाग लेते हैं। इससे प्रतिस्पर्धा प्रभावित होती है।’’
उन्होंने कहा, "यह आक्रामक प्रतिस्पर्धा खनन को बहुत महंगा बना देती है और इस तरह खनन अपनी सारी ताकत खो देता है। इसलिए सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी के लिए पर्याप्त ब्लॉक हों।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।