लाइव न्यूज़ :

सरकार के प्रयासों से उद्यमियों के लिए उत्‍तर प्रदेश का आकर्षण बढ़ा : योगी

By भाषा | Updated: February 19, 2021 18:33 IST

Open in App

लखनऊ, 19 फरवरी उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कुर्सी, मेज, सोफा बनाने वाली कंपनी आइकिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से निवेशकों और उद्यमियों के लिए उत्‍तर प्रदेश का आकर्षण बढ़ा है।

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर नोएडा प्राधिकरण तथा मेसर्स इंगका सेंटर्स इंडिया (आइकिया) के मध्य भूमि हस्तांतरण/लीज़ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आइकिया एक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संस्था है, जो महिला सशक्तीकरण, बाल विकास सहित सामाजिक योजनाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

कंपनी नोएडा में 5500 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। आइकिया द्वारा जनसामान्य के लिए शॉपिंग मॉल, होटल, ऑफिस, दुकान आदि निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस निवेश से लगभग 2,000 प्रत्यक्ष रोजगार तथा परोक्ष रूप से 20,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आइकिया द्वारा नोएडा सहित राज्य के अन्य शहरों में भी निवेश किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने दुनियाभर के उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया है।

आइकिया इंडिया के सीईओ पीटर बेडजिल ने कहा कि कंपनी हैदराबाद, मुम्बई, बंगलौर के बाद उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही है। कम्पनी के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि संस्था द्वारा नोएडा में अपनी परियोजना को पांच से सात वर्षों में पूरा किया जाएगा। प्रदेश में आइकिया द्वारा अपने कारोबार से बड़ी संख्या में युवाओं और हस्तशिल्पियों को जोड़ा जाएगा। संस्था द्वारा स्थानीय कारीगरों के उत्पादों का विपणन भी किया जाएगा। इससे प्रदेश की ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना को प्रोत्साहन मिलेगा।

सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि कंपनी नोएडा में अपना पहला स्‍टोर शुरू करने जा रही है। इसके लिए आइकिया प्रबंधन ने नोएडा में उत्‍तर प्रदेश सरकार से 850 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को केकेआर ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा, IPL ऑक्शन के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

क्रिकेटIPL Auction 2026: 2 करोड़ में बिके डेविड मिलर, दिल्ली कैपिटल्स में मचाएंगे धमाल, पृथ्वी शॉ, कॉनवे, जेक फ्रेजर और सरफराज खान अनसोल्ड

क्रिकेटIPL 2026 Auction Budgets: केकेआर ₹64 करोड़ के पर्स के साथ होगी हावी, MI के पास सबसे कम ₹2.5 करोड़

पूजा पाठKark Rashifal 2026: कर्क राशिवालों के लिए आय और बचत में लगातार वृद्धि को दिखा रहा है नया साल, जानें सालभर की पूरी भविष्यवाणी

क्रिकेटIPL 2026: अबूधाबी में ऑक्शन से पहले ऐलान, जानिए 2026 में कब से कब तक खेला जाएगा आईपीएल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला, शुरुआती कारोबार में 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारShare Market Today: वैश्विक दबाव हावी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए अपने शहर में ईंधन के लेटेस्ट रेट

कारोबारभारतीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकता ग्रामीण भारत, 2024-25 में 35.77 करोड़ टन अनाज पैदा करके ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया