लाइव न्यूज़ :

महामारी के बीच मुफ्त अनाज कार्यक्रम पर इस वर्ष 93,869 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:51 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 जून कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच बेरोजगारों और गरीबों को सहारा देने के लिए सरकार इस साल 93,869 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मई से नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जाएगा।

सरकार ने पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) की शुरुआत की थी। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत आने वाले 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरित किया गया ताकि महामारी में लोगों को कुछ राहत दी जा सके।

यह योजना अप्रैल से नवंबर 2020 तक लागू रही। इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैलने पर इस कार्यक्रम को फिर चालू किया गया। शुरू यह मई- जून 2021 दो महीने के लिये था। बाद में इसे नवंबर 2021 तक के लिये बढ़ा दिया गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था के लिये नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करते हुये कहा कि इस साल नवंबर तक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर 93,869 करोड़ रुपये का अनुमानित वित्तीय बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा।

पिछले साल केन्द्र सरकार ने इस योजना पर 1,33,972 करोड़ रुपये खर्च किये थे। कुल मिलाकर योजना पर 2,27,841 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। योजना को फिर शुरू करने का मकसद कोविड महामारी की दूसरी लहर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले वंचित तबके को राहत पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस माह की शुरुआत में राष्ट्र को संबोधित करते हुये केन्द्र की मुफ्त खाद्यान्न योजना पीएमजीकेएवाई का लाभ पांच महीने बढ़ाकर इस साल दिवाली तक दिये जाने की घोषणा की।

योजना के तहत एनएफएसए के तहत आने वाले 81.35 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो गेहू, अथवा चावल मुफ्त दिया जाता है। यह एक से तीन रुपये प्रति किलो के काफी कम दाम पर राशन में मिलने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त होगा।

सीतारमण ने इस मौके पर यह भी कहा कि इस साल रबी विपणन मौसम में गेहूं खरीद अब तक के नये रिकार्ड स्तर 432 लाख टन तक पहंच गई। इस खरीद पर गेहूं उत्पादक किसानों को 85,413 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पोषण सब्सिडी योजना के तहत डीएपी और अन्य कम्पलैक्स उर्वरकों के लिये 14,775 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध करायेगी। इस सब्सिडी को पिछले साल के 27,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस साल के लिये 42,275 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि 14,775 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी में डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) के लिये 9,125 करोड़ रुपये और एनपीके आधारित कम्पलैक्स उर्वरकों के लिये 5,650 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

सरकार ने हाल ही में डीएपी और कम्पलैक्स उर्वरकों के लिये सब्सिडी में 14,775 करोड़ रुपये वृद्धि को मंजूरी दी है। इन उर्वरकों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने के बावजूद किसानों को पुराने दाम पर ही उपलब्ध कराने के लिये सब्सिडी बढ़ाई गई। इसके लिये सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमरीज और डॉक्टर के बीच चले लात-घूंसे, हिमाचल प्रदेश की घटना, देखें वायरल वीडियो

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण