सरकार चीन, पांच अन्य देशों से तांबे की कुछ वस्तुओं के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाएगी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 13:18 IST2021-07-05T13:18:23+5:302021-07-05T13:18:23+5:30

Government will not impose anti-dumping duty on imports of certain copper items from China, five other countries | सरकार चीन, पांच अन्य देशों से तांबे की कुछ वस्तुओं के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाएगी

सरकार चीन, पांच अन्य देशों से तांबे की कुछ वस्तुओं के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाएगी

नयी दिल्ली, पांच जुलाई सरकार ने बिजली उद्योग में इस्तेमाल होने वाले चीन, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया और तीन अन्य देशों के तांबे के कुछ उत्पादों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है।

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने अप्रैल में जांच के बाद चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड के तांबे के कुछ उत्पादों पर शुल्क लगाने की सिफारिश की थी।

राजस्व विभाग के दो जुलाई के ज्ञापन के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार ने चीन, कोरिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड में विनिर्मित या वहां से निर्यात किए गए तांबे और तांबा मिली धातु के फ्लैट-रोल्ड उत्पादों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है।’’

डीजीटीआर द्वारा प्रस्तावित शुल्क 42 अमेरिकी डॉलर प्रति टन से 1,077 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के बीच था।

कॉपर फ्लैट-रोल्ड उत्पादों का उपयोग बिजली वितरण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्विचगियर, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडिएटर्स में किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will not impose anti-dumping duty on imports of certain copper items from China, five other countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे