सरकार ने पीएम गति शक्ति योजना के तहत 101 परियोजनाओं की पहचान की: सोनोवाल

By भाषा | Published: November 25, 2021 01:53 PM2021-11-25T13:53:22+5:302021-11-25T13:53:22+5:30

Government has identified 101 projects under PM Gati Shakti Yojana: Sonowal | सरकार ने पीएम गति शक्ति योजना के तहत 101 परियोजनाओं की पहचान की: सोनोवाल

सरकार ने पीएम गति शक्ति योजना के तहत 101 परियोजनाओं की पहचान की: सोनोवाल

` नयी दिल्ली, 25 नवंबर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने खपत और उत्पादन केंद्रों के साथ बंदरगाहों का संपर्क बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत 101 परियोजनाओं की पहचान की है।

उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने कहा, "भारत के लिए लॉजिस्टिक की लागत कम करना महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार देश भर में लॉजिस्टिक संबंधी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है।"

उन्होंने कहा, "पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने खपत और उत्पादन केंद्रों के साथ बंदरगाहों का संपर्क बढ़ाने के लिए पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत 101 परियोजनाओं की पहचान की है।"

सोनोवाल ने कहा, सरकार की बुनियादी ढांचा योजनाएं जैसे सागरमाला, भारतमाला परियोजना (जिसका उद्देश्य पूरे देश में राजमार्गों का एक ग्रिड बनाना है), समर्पित माल गलियारा (डीएफसी) कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government has identified 101 projects under PM Gati Shakti Yojana: Sonowal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे