सरकार कारोबार सुगमता में और सुधार को लेकर प्रतिबद्ध: नीति आयोग उपाध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:27 IST2020-12-07T23:27:58+5:302020-12-07T23:27:58+5:30

Government committed to further improvement in ease of doing business: NITI Aayog Deputy Chairman | सरकार कारोबार सुगमता में और सुधार को लेकर प्रतिबद्ध: नीति आयोग उपाध्यक्ष

सरकार कारोबार सुगमता में और सुधार को लेकर प्रतिबद्ध: नीति आयोग उपाध्यक्ष

नयी दिल्ली, सात दिसंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि सरकार कारोबार सुगमता और नवप्रवर्तन परिवेश में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध है जहां स्कूल के प्रत्येक छात्र की नवोन्मेषी उपायों और प्रवृति तक पहुंच हो।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी क्षेत्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन का उपयोग कर अगले कुछ साल में दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में एक होगी तथा कोविड-19 के प्रभाव से उबरने के बाद तेजी से आगे बढ़ेगी।

कुमार के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार ने कृषि, आधुनिक दवाओं, पंपरागत औषधि, नई शिक्षा नीति, लघु एवं मझोले उद्यम, श्रम समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों के लिये कदम उठाया है। इन सबका मकसद दुनिया की तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होना है।

उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और विज्ञान प्रसार द्वारा हाल में आयोजित एक वेबिनार (इंटरनेट के जरिये आयोजित सेमिनार) में ये बातें कहीं।

दुनिया के बेहतरीन देशों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये सरकार के संरचनात्मक सुधारों की बात करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘सरकार कारोबार सुगमता, नवप्रवर्तन परिवेश को लेकर प्रतिबद्ध हैं जहां स्कूल के हर छात्र तक नवोन्मेषी उपकरणों तथा प्रवृतियों तक पहुंच हो।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने कई चीजों को बदल दिया है और काम करने के कई नये तरीके दिखे हैं तथा ये चीजें कोविड के बाद भी रहेंगी।

नीति आयोग उपाध्यक्ष ने आगे बढ़ने के लिये कोविड के बाद नवोन्मेषीय आर्थिक प्रणाली पर जोर दिया।

इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग (डीएसटी) के सचिव आशुतोष शर्मा ने स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, कृषि, संचार, इलेक्ट्रिक वाहन व भंडारण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद के लिये डीएसटी की तरफ से उठाये गये कदमों का जिक्र किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government committed to further improvement in ease of doing business: NITI Aayog Deputy Chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे