सरकार ने 15वें चरण के चुनावी बांड को मंजूरी दी, बिक्री 10 जनवरी को बंद होगी

By भाषा | Updated: December 29, 2020 23:25 IST2020-12-29T23:25:14+5:302020-12-29T23:25:14+5:30

Government approves 15th phase of electoral bonds, sale to close on January 10 | सरकार ने 15वें चरण के चुनावी बांड को मंजूरी दी, बिक्री 10 जनवरी को बंद होगी

सरकार ने 15वें चरण के चुनावी बांड को मंजूरी दी, बिक्री 10 जनवरी को बंद होगी

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सरकार ने मंगलवार को चुनावी बांड के 15वें चरण को मंजूरी दे दी। इसके तहत चुनावी बांड की बिक्री एक जनवरी को खुलकर 10 जनवरी को बंद होगी।

राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड शुरू किया गया है। इसे राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में देखा जाता है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक जनवरी, 2021 से 10 जनवरी, 2021 तक भारतीय स्टेट बैंक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये चुनावी बांड जारी करेगा और उसके लिए भुगतान करेगा।

एसबीआई की 29 अधिकृत शाखाएं पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, श्रीनगर, देहरादून, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर, मुंबई और लखनऊ में है। पहले चरण के चुनावी बांड की बिक्री एक से 10 मार्च, 2018 के दौरान हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves 15th phase of electoral bonds, sale to close on January 10

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे