गूगल ने मई में 71,132, जून में 83,613 सामग्री हटाई: अनुपालन रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 30, 2021 12:09 IST2021-07-30T12:09:17+5:302021-07-30T12:09:17+5:30

Google removed 71,132 content in May, 83,613 in June: Compliance report | गूगल ने मई में 71,132, जून में 83,613 सामग्री हटाई: अनुपालन रिपोर्ट

गूगल ने मई में 71,132, जून में 83,613 सामग्री हटाई: अनुपालन रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 30 जुलाई गूगल ने शुक्रवार को जारी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसने उपयोगकर्ताओं की शिकायत के बाद मई में 71,132 सामग्री (कंटेंट) और जून में 83,613 सामग्री हटाईं।

उपयोगकर्ताओं की शिकायत के अलावा गूगल ने स्वचालित प्रक्रिया से मई में 6,34,357 सामग्री और जून में 5,26,866 सामग्री को हटाया।

अमेरिका स्थित कंपनी ने यह जानकारी 26 मई को लागू हुए भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत दी।

गूगल ने अपनी पहली रिपोर्ट में कहा कि उसे इस साल अप्रैल में भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर 27,700 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिसके परिणामस्वरूप 59,350 सामग्री को हटा दिया गया।

गूगल ने मई की रिपोर्ट में बताया कि उसे व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 34,883 शिकायतें मिलीं, और इनके आधार पर 71,132 सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि ये शिकायतें तीसरे पक्ष की सामग्री से संबंधित हैं, जिसके बारे में माना जाता है कि यह गूगल के एसएसएमआई (उल्लेखनीय सोशल मीडिया मध्यस्थ) मंच पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती है।

जिन शिकायतों पर कार्रवाई की गई, उनमें सबसे अधिक कॉपीराइट (70,365) से संबंधित थीं। इसके अलावा मानहानि (753), नकल (5), अन्य कानूनी उल्लंघन (4), धोखाधड़ी (3) और यौन सामग्री (2) सहित कई श्रेणियों की शिकायतों पर कार्रवाई की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google removed 71,132 content in May, 83,613 in June: Compliance report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे