गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक को आईएएमएआई का चेयरमैन चुना गया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:07 IST2021-06-24T22:07:09+5:302021-06-24T22:07:09+5:30

Google India Managing Director elected as Chairman of IAMAI | गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक को आईएएमएआई का चेयरमैन चुना गया

गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक को आईएएमएआई का चेयरमैन चुना गया

नयी दिल्ली 24 जून गूगल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता को उद्योग निकाय इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) का चेयरमैन चुना गया है। वर्ष 2021-23 के लिये चेयरमैन बने गुप्ता अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अमेजन इंडिया के प्रबंधक अमित अग्रवाल की जगह लेंगे।

आईएएमएआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को संघ के उपाध्यक्ष चुना गया है। वह यात्राडॉटकॉम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ध्रुव श्रृंगी की जगह पदभार संभालेंगे।

इसके अलावा रेजरपे के सीईओ और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है, जो टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सत्यन गजवानी की जगह लेंगे।

आईएएमएआई के अध्यक्ष चुने जाने पर गुप्ता ने कहा कि एक अरब से अधिक भारतीयों को जोड़ने के साथ, इंटरनेट व्यवसायों को सशक्त, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा समेत देश में वित्तीय समावेश बढ़ा सकता है।

अजित मोहन ने कहा कि आईएएमआईए ने देश में डिजिटल परिवर्तन की पहुंच को सभी तक सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से सकारात्मक भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब डिजिटलीकरण लोगों के जीवन में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, हम इस उद्योग को देश की भलाई में एक सक्षम शक्ति के रूप में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google India Managing Director elected as Chairman of IAMAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे