Gold Rate Today: आज 1,22,231 प्रति 10 ग्राम, दिवाली के बाद शादियां?, कैसे खरीदेंगे सोना?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2025 14:24 IST2025-10-07T14:23:00+5:302025-10-07T14:24:09+5:30

Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 651 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,20,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Gold Rate Today patna lucknow delhi Today ₹1,22,231 per 10 grams weddings after Diwali How to buy gold? | Gold Rate Today: आज 1,22,231 प्रति 10 ग्राम, दिवाली के बाद शादियां?, कैसे खरीदेंगे सोना?

file photo

Highlights648 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 1,22,231 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कीमत 281 रुपये या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,47,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।पहली बार 4000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया।

Gold Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने की कीमत मंगलवार 1,20,900 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन में गतिरोध, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में और कटौती करने के अनुमान और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की खरीदारी बढ़ गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 651 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,20,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 648 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 1,22,231 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 281 रुपये या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,47,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोमवार को इसकी कीमत 1,47,977 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 327 रुपये या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,49,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 4000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया।

दूसरी ओर चांदी की कीमत मामूली गिरावट के साथ 48.43 डॉलर प्रति औंस रही। गौरतलब है कि अमेरिका में सरकारी कार्यक्रम एवं सेवाएं जारी रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संसद के बीच कोई समझौता न हो पाने के बाद सरकारी वित्त-पोषण पर रोक (शटडाउन) शुरू हो गई, जिसके चलते अनिश्चितता का माहौल उत्पन्न हो गया।

Web Title: Gold Rate Today patna lucknow delhi Today ₹1,22,231 per 10 grams weddings after Diwali How to buy gold?

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे