लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश में 10000 करोड़ रुपये निवेश करेगा गोयनका समूह, सीएम योगी से मिले संजीव गोयनका, इन-इन क्षेत्रों में करेंगे निवेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2023 20:52 IST

कुल निवेश में से 7,500 करोड़ रुपये नवीकरणीय ऊर्जा जबकि बिजली वितरण तथा खुदरा क्षेत्रों में 1,000-1,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे।’’ इसके अलावा, खेल अकादमियों में 500 करोड़ रुपये क निवेश किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्दे10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।आरपी संजीव गोयनका समूह का उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

नई दिल्लीः विभिन्न कारोबार से जुड़ा आर पी संजीव गोयनका समूह उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। समूह के प्रमुख संजीव गोयनका ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में यह घोषणा की। उद्योग समूह ने कहा, ‘‘संजीव गोयनका ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।’’

 

कुल निवेश में से 7,500 करोड़ रुपये नवीकरणीय ऊर्जा जबकि बिजली वितरण तथा खुदरा क्षेत्रों में 1,000-1,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे।’’ इसके अलावा, खेल अकादमियों में 500 करोड़ रुपये क निवेश किया जाएगा।

समूह ने कहा, ‘‘इस 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आरपी संजीव गोयनका समूह का उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।’’ कोलकाता का यह समूह बिजली, आईटी सेवाओं, मीडिया और मनोरंजन तथा खुदरा क्षेत्रों में काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को फार्मा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों, हित धारकों और उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंन कहा, ‘‘मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आगे आएं।''

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ ने बाबतपुर स्थित एक कॉलेज प्रांगण में ‘फार्मा क्षेत्र में विकास के अवसर’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में फार्मा का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में फार्मा क्षेत्र के लिए पर्याप्तमानव संसाधन, बेहतर सड़क संपर्क, पर्याप्त भूमि कोष और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने फार्मा क्षेत्र के अनुसंधानकर्ताओं और छात्र-छात्राओं से गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि विगत नौ साल में फार्मा क्षेत्र में बहुत से नये कार्य हुए हैं, यही कारण है कि आज भारत विश्व के फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका में नजर आ रहा है। योगी ने कहा कि ''फार्मा क्षेत्र बहुत बड़ा है, गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए हम समयबद्ध तरीके से कार्य करेंगे, तो भारत के साथ-साथ दुनिया के बाजार पर हमारा कब्जा हो सकता है।

हमें इस क्षेत्र में और प्रयास करने होंगे, जो नए अनुसंधान और पेटेंट हुए हैं उनमें भारत ने बेहतरीन कार्य किये हैं। हमें दस्तावेजीकरण, प्रकाशन, अनुसंधान की संभावनाओं और पेटेंट की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना होगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''लगभग 30 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं।

लखनऊ और पटना के बीच दवा के केवल दो बड़े बाजार वाराणसी और गोरखपुर में हैं। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी से और काठमांडू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। हमें अनुसंधान कार्य के साथ ही नये संस्थानों का भी निर्माण करना होगा।'' उन्होंने कहा कि भारत ने ठान लिया है तो दुनिया के मंच पर भारत की प्रतिभा अवश्य छाएगी।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें