गोवा के पेट्रोल, डीजल वितरकों को उत्पाद शुल्क, वैट में कमी से छह करोड़ रुपये का नुकसान

By भाषा | Published: November 5, 2021 11:16 PM2021-11-05T23:16:11+5:302021-11-05T23:16:11+5:30

Goa's petrol, diesel distributors lose Rs 6 crore due to reduction in excise duty, VAT | गोवा के पेट्रोल, डीजल वितरकों को उत्पाद शुल्क, वैट में कमी से छह करोड़ रुपये का नुकसान

गोवा के पेट्रोल, डीजल वितरकों को उत्पाद शुल्क, वैट में कमी से छह करोड़ रुपये का नुकसान

पणजी, पांच नवंबर केंद्र और गोवा सरकार द्वारा दीवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और मूल्यवर्धित कर (वैट) में अचानक कटौती से राज्य में दोनों ईंधनों के वितरकों को करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पेट्रोल पंप डीलरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ऑल गोवा पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परेश जोशी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य के सभी 130 वितरकों को करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों ने वितरकों से दिवाली की पूर्व संध्या पर अपने टैंकों को भरा रखने के लिए कहा था क्योंकि अगले दो दिनों तक फिलिंग टर्मिनल बंद रहते।

जोशी ने कहा, “जब वितरकों ने अपना भंडार अधिकतम सीमा कर लिया, तब केंद्र द्वारा और बाद में राज्य सरकार द्वारा कीमतों में कमी की अचानक घोषणा की गयी। इससे उन वितरकों को भारी नुकसान हुआ, जिन्होंने पुरानी दरों पर ईंधन खरीदा था।"

तीन नवंबर को केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती और फिर गोवा सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी।

जोशी ने कहा कि ज्यादातर वितरकों को उनके भंडारण क्षमता के हिसाब से 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करने में उन्हें एक या डेढ़ महीना लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa's petrol, diesel distributors lose Rs 6 crore due to reduction in excise duty, VAT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे