पणजी, एक नवंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सुझाव दिया कि गोवा को जल परिवहन को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तटवर्ती राज्य के लिये इसमें काफी संभावना है।
गडकरी ने कहा कि गोवा में पोत परिवहन और चिकित्सा उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।
पीएम गतिशक्ति पहल के तहत उद्योगपतियों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। गोवा निवेश संवर्धन और सुविधा बोर्ड के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।
गडकरी ने कहा कि दुनिया में कई नई प्रौद्योगिकियां उपलब्ध हैं। ‘‘आप (गोवा सरकार) जल परिवहन का लाभ क्यों नहीं उठा रहें? जल परिवहन के क्षेत्र में काफी संभावना है। मेरा सुझाव है कि आप इसे बढ़ावा दें...।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोत परिवहन के क्षेत्र में भी गोवा में काफी संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।