गोवा के सरपंचों का मोदी को पत्र, लौह अयस्क खनन को खोलने की अपील
By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:54 IST2021-12-07T22:54:16+5:302021-12-07T22:54:16+5:30

गोवा के सरपंचों का मोदी को पत्र, लौह अयस्क खनन को खोलने की अपील
पणजी, सात दिसंबर गोवा की करीब 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लौह अयस्क खानों का परिचालन फिर शुरू करने के लिए उनसे हस्तक्षेप की अपील की है।
सरपंचों का कहना है कि लौह अयस्क खानों का परिचालन करीब चार साल से बंद है, जिससे इस क्षेत्र पर निर्भर लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
गोवा में लौह अयस्क खनन उद्योग 2018 की शुरुआत से ठप है। उस समय उच्चतम न्यायालय ने 88 लीज या खनन पट्टों को रद्द कर दिया था।
इस मुद्दे का तत्काल कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में गोवा के खनन क्षेत्र के सरपंचों (ग्राम प्रधान) ने प्रधानमंत्री से लोगों की आजीविका बचाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को 18 नवंबर को लिखे गए पत्र को मंगलवार को ग्राम प्रधानों के एक समूह ने सार्वजनिक किया।
पत्र में कहा गया है, ‘‘हम विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके तहत गोवा के ग्रामीण और सीमान्त वर्गों से लगभग पांच लाख आबादी आती है। राज्य में खनन उद्योग पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इससे पिछले 10 साल से हमारे पास आजीविका का कोई स्रोत नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।