जीएमआर समूह की इकाई और ईजीएस भारत, पश्चिम एशिया में पेश करेंगे उड्डयन, सुरक्षा पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: June 14, 2021 17:12 IST2021-06-14T17:12:29+5:302021-06-14T17:12:29+5:30

GMR Group unit and EGS to offer aviation, safety courses in India, Middle East | जीएमआर समूह की इकाई और ईजीएस भारत, पश्चिम एशिया में पेश करेंगे उड्डयन, सुरक्षा पाठ्यक्रम

जीएमआर समूह की इकाई और ईजीएस भारत, पश्चिम एशिया में पेश करेंगे उड्डयन, सुरक्षा पाठ्यक्रम

मुंबई, 14 जून जीएमआर समूह की उड्डयन प्रशिक्षण इकाई जीएमआरएए और संयुक्त अरब अमीरात की ईमिरेट्स ग्रुप सेक्योरिटी (ईजीएस) ने भारत, एशिया और खाड़ी क्षेत्र में विभिन्न उड्डयन और सुरक्षा पाठ्यक्रम पेश करने के लिए समझौता किया है।

सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया कि समझौता जीएमआर एविएशन एकेडमी (जीएमआरएए) और ईजीएस उद्योग की मांगों को देखते हुए उड्डयन, साइबर एवं सामान्य सुरक्षा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, शिक्षा और विकास प्रदान करने की प्रतिबद्धताओं को भी रेखांकित करता है।

शुरुआती समझौते के तहत दोनों कंपनियां भारत और साथ ही पश्चिम एशिया तथा एशियाई क्षेत्रों में हजारों पेशेवरों के लिए संयुक्त रूप से 75 से ज्यादा उड्डयन एवं सुरक्षा पाठ्यक्रम - सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक उपलब्ध कराएंगी। ये पाठ्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GMR Group unit and EGS to offer aviation, safety courses in India, Middle East

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे