ग्लेनमार्क लाइफ का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:36 IST2021-08-13T20:36:32+5:302021-08-13T20:36:32+5:30

Glenmark Life's Q1 net profit up 25 per cent to Rs 101 crore | ग्लेनमार्क लाइफ का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये

ग्लेनमार्क लाइफ का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 13 अगस्त ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने अप्रैल-जून 2020-21 में 81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी की परिचालन से आय एक साल पहले के 397 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 525 करोड़ रुपये हो गई।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) यासिर रावजी ने एक बयान में कहा, "ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में हमें (शेयर बाजार में सूचीबद्धता के बाद) अपने पहले वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। स्वास्थ्य सेवा उद्योग में होने के नाते, यह महत्वपूर्ण था कि हम महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई चुनौतियों के बावजूद अपनी सेवाओं और संचालन को निर्बाध रूप से जारी रखें।

उन्होंने कहा, "आज हमने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में अच्छी शुरुआत की है, जिसमें कारोबार मजबूत वृद्धि दर्शा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Glenmark Life's Q1 net profit up 25 per cent to Rs 101 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे