सितंबर में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 29.67 प्रतिशत बढ़कर 23,259 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:03 IST2021-10-16T18:03:57+5:302021-10-16T18:03:57+5:30

Gems and jewelery exports up 29.67 per cent at Rs 23,259 crore in September | सितंबर में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 29.67 प्रतिशत बढ़कर 23,259 करोड़ रुपये पर

सितंबर में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 29.67 प्रतिशत बढ़कर 23,259 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 16 अक्टूबर रत्न एवं आभूषणों का निर्यात सितंबर, 2021 में 29.67 प्रतिशत बढ़कर 23,259.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 17,936.86 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर, 2019 में 23,491.20 करोड़ रुपये के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात हुआ था।

जीजेईपीसी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह अप्रैल-सितंबर में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 134.55 प्रतिशत बढ़कर 1,40,412.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘अप्रैल-सितंबर में 1,40,412.94 करोड़ रुपये या 18.98 अरब डॉलर के निर्यात के साथ रत्न एवं आभूषण क्षेत्र ने सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए तय लक्ष्य 41.66 अरब डॉलर का आधा (करीब 46 प्रतिशत) हासिल कर लिया है। बाजारों के खुलने तथा धीरे-धीरे मांग सामान्य होने से उद्योग की धारणा सकारात्मक हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि अब त्योहारी सीजन आ रहा है। ऐसे में जीजेईपीसी को वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है।

अप्रैल-सितंबर, 2021 में कटे और पॉलिश हीरों (सीपीडी) का निर्यात 122.62 प्रतिशत बढ़कर 91,489.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 41,095.89 करोड़ रुपये था।

इसी तरह सोने के आभूषणों का निर्यात अप्रैल-सितंबर में 262.66 प्रतिशत बढ़कर 8,100.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,379.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस अवधि में चांदी के आभूषणों का निर्यात 48.25 प्रतिशत बढ़कर 9,477.39 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,392.65 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gems and jewelery exports up 29.67 per cent at Rs 23,259 crore in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे