Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के दिन किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद? आज ही नोट कर लें लिस्ट

By अंजली चौहान | Updated: September 6, 2024 15:08 IST2024-09-06T15:08:10+5:302024-09-06T15:08:42+5:30

Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के दिन कहां बैंक रहेंगे बंद? जानें यहां

Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday which cities will banks remain closed on Ganesh Chaturthi | Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के दिन किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद? आज ही नोट कर लें लिस्ट

Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के दिन किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद? आज ही नोट कर लें लिस्ट

Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: सनातन धर्म में भगवान गणेश का स्थान सर्वोपरि है। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है। महाराष्ट्र समेत भारत के अन्य राज्यों में गणेश भगवान के अवतार के रूप में हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लोग पूजा-अर्चना करते हैं। चूंकि हम बात त्योहार की कर रहे है तो इस मौके पर कई स्थानों पर अवकाश होता है। 

गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न राज्यों में कई बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी। महीने में अपनी बैंक शाखा में जाने से पहले, आपको उन राज्यों की सूची अवश्य नोट कर लेनी चाहिए जहाँ गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और किस दौरान बैंक बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने कहा है कि 7 सितंबर को कुछ राज्यों में गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर पूरे भारत में बैंक एक समान रूप से बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई की सूची के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। देश के अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे।

सितंबर 2024 में बैंक अवकाश की सूची 

आरबीआई की सूची के अनुसार, सितंबर 2024 में देश भर में विभिन्न छुट्टियों के लिए बैंक शाखाएं विभिन्न दिनों में बंद रहेंगी। 

- 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी / संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) / वरसिद्धि विनायक व्रत / विनायक चतुर्थी 

- 14 सितंबर: कर्मा पूजा / पहला ओणम (दूसरा शनिवार भी) 

- 16 सितंबर: मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफात) 

- 17 सितंबर: इंद्रजात्रा / ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) 

- 18 सितंबर: पैंग-लहबसोल 

- 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार 

- 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 

- 23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन 

सितंबर 2024 में सप्ताहांत के लिए बैंक बंद रहेंगे छुट्टियों के अलावा, बैंक निम्नलिखित सप्ताहांत पर भी बंद रहेंगे: 

- रविवार: 1, 8, 15, 22, 29 सितंबर

- दूसरा शनिवार: 14 सितंबर

- चौथा शनिवार: 28 सितंबर

भारतीय रिजर्व बैंक अपनी छुट्टियों को तीन समूहों में वर्गीकृत करता है: परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां; परक्राम्य लिखत अधिनियम और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट अवकाश के तहत छुट्टियां; और बैंकों के खाते बंद करने की छुट्टियां। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बैंक की छुट्टियां राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं और सभी बैंक इन्हें नहीं मनाते हैं। ये छुट्टियां अक्सर स्थानीय त्योहारों या उन राज्यों में घोषित विशिष्ट अवसरों पर आधारित होती हैं।

Web Title: Ganesh Chaturthi 2024 Bank Holiday which cities will banks remain closed on Ganesh Chaturthi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे