गडकरी ने मणिपुर में 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 21:12 IST2021-07-12T21:12:03+5:302021-07-12T21:12:03+5:30

Gadkari inaugurates and lays foundation stone of 16 highway projects in Manipur | गडकरी ने मणिपुर में 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

गडकरी ने मणिपुर में 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

नयी दिल्ली, 12 जुलाई केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मणिपुर में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 4,148 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और इसमें कुल 298 किलोमीटर की लंबाई कवर की गई है।

इन परियोजनाओं से मणिपुर को देश के बाकी हिस्से और पड़ोसी देशों के साथ हर मौसम में संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। इनसे दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य देखभाल और आपातकालीन सेवा की सुविधा भी मिलेगी तथा रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन होगा।

गडकरी ने इंफाल में परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गयी है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) छह महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी और एक वर्ष के समय में काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतमाला चरण 2 परियोजना के तहत राज्य में राजमार्गों के विस्तार की सिफारिश की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और सड़क बुनियादी ढांचा मणिपुर के विकास में योगदान देगा तथा राज्य को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जल, बिजली, परिवहन और संचार - उद्योग के विकास, रोजगार सृजन और गरीबी उन्मूलन के लिए चार सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर एक बहुत ही सुंदर राज्य है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

गडकरी ने समस्याओं के समाधान और परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी हितधारकों से मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari inaugurates and lays foundation stone of 16 highway projects in Manipur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे