ईंधन के बढ़ती कीमतों के विरोध में कोलकाता में ईंधन खुदरा विक्रेता पेट्रोल पंप बंद रखेंगे

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:52 IST2021-07-03T21:52:34+5:302021-07-03T21:52:34+5:30

Fuel retailers to keep petrol pumps closed in Kolkata to protest against rising fuel prices | ईंधन के बढ़ती कीमतों के विरोध में कोलकाता में ईंधन खुदरा विक्रेता पेट्रोल पंप बंद रखेंगे

ईंधन के बढ़ती कीमतों के विरोध में कोलकाता में ईंधन खुदरा विक्रेता पेट्रोल पंप बंद रखेंगे

कोलकाता 03 जुलाई पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईंधन खुदरा विक्रेता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल के विरोध में सात जुलाई को 30 मिनट के लिए पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। व्यापार निकाय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रसेनजीत सेन ने कहा कि कीमतों में तेज उछाल से राज्य में ईंधन की बिक्री में भारी गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘शहर में पेट्रोल की कीमत कभी भी 100 रुपये तक पहुंच जाएगी। इस तेज उछाल का विरोध करने के लिए हम सभी पेट्रोल पंपों में बिजली बंद कर देंगे और बुधवार को शाम 7 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच 'नो सेल' (ईंधन की बिक्री नहीं) का पालन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल की बिक्री में 25-30 प्रतिशत की गिरावट आई है। बिक्री बढ़नी चाहिए थी लेकिन कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण फिसल गई। राज्य में डीजल की बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।’’

ईंधन के खुदरा विक्रेता अपनी कमीशन में वृद्धि की मांग को लेकर धरना देने की भी योजना बना रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के कई जिलों दार्जिलिंग, मुर्शिदाबाद और नदिया, पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fuel retailers to keep petrol pumps closed in Kolkata to protest against rising fuel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे