बीते वित्त वर्ष में एफपीआई ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Updated: April 6, 2021 11:53 IST2021-04-06T11:53:08+5:302021-04-06T11:53:08+5:30

FPI invested Rs 2.74 lakh crore in the stock markets in the last financial year | बीते वित्त वर्ष में एफपीआई ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश

बीते वित्त वर्ष में एफपीआई ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, छह अप्रैल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय शेयर बाजारों में 2,74,034 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद एफपीआई ने भारतीय शेयरों में जबर्दस्त निवेश किया है। यह उनके भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को लेकर भरोसे को दर्शाता है।

बीते वित्त वर्ष में अप्रैल और सितंबर में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से क्रमश: 6,884 करोड़ रुपये और 7,783 करोड़ रुपये निकाले थे।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार तथा नवोन्मेषी तरीके से कई किस्तों में दिए गए प्रोत्साहन पैकेज की वजह से भारतीय बाजार में एफपीआई ने बड़ा निवेश किया है।’’

बयान में कहा गया है कि सरकार और नियामकों ने एफपीआई के लिए पहुंच और निवेश का माहौल सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं।

इनमें एफपीआई के लिए नियामकीय व्यवस्था का सरलीकरण और उसे सुसंगत करना, सेबी के पास पंजीकरण के लिए ऑनलाइन साझा आवेदन फॉर्म (सीएएफ), पैन का आवंटन तथा बैंक और डीमैट खातों को खोलने जैसे उपाय शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPI invested Rs 2.74 lakh crore in the stock markets in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे