वित्तवर्ष 2020-21 में विदेशी मुद्रा भंडार 99.2 अरब डॉलर बढ़ा: रिजर्वबैंक आंकड़ा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:38 IST2021-06-30T22:38:04+5:302021-06-30T22:38:04+5:30

Forex reserves increased by $ 99.2 billion in FY 2020-21: RBI data | वित्तवर्ष 2020-21 में विदेशी मुद्रा भंडार 99.2 अरब डॉलर बढ़ा: रिजर्वबैंक आंकड़ा

वित्तवर्ष 2020-21 में विदेशी मुद्रा भंडार 99.2 अरब डॉलर बढ़ा: रिजर्वबैंक आंकड़ा

मुंबई, 30 जून देश के विदेशी मुद्रा भंडार में, वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान मूल्यांकन प्रभाव सहित 99.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। इससे पिछले वर्ष यह वृद्धि 64.9 अरब डॉलर थी।

रिजर्वबैंक ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार पर मूल्यांकन लाभ, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्यह्रास और सोने की कीमतों में वृद्धि का प्रभाव होता है।

मूल्यांकन लाभ वर्ष 2020-21 के दौरान 11.9 अरब डॉलर था, जो वर्ष 2019-20 के दौरान 5.4 अरब डॉलर था।

वर्ष 2020-21 के दौरान भारत में विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव के स्रोत पर इस रपट के अनुसार भुगतान संतुलन (मूल्यांकन प्रभावों को छोड़कर) के आधार पर, वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 87.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान 59.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी।

वित्तवर्ष 2020-21 में चालू खाता अधिशेष 23.9 अरब डॉलर था, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 में 24.7 अरब डॉलर का घाटा हुआ था।

आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तवर्ष 2020-21 में पूंजी खाता 63.4 अरब डॉलर के बराबर था, जो पिछले वित्तवर्ष में 84.2 अरब डॉलर था।

आंकड़ों से पता चलता है कि देश में विदेशी निवेश वित्तवर्ष 2020-21 में 80.1 अरब डॉलर था, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 में यह 44.4 अरब डॉलर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forex reserves increased by $ 99.2 billion in FY 2020-21: RBI data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे