फ्लिपकार्ट आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लगाएगी

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:10 IST2021-02-24T20:10:05+5:302021-02-24T20:10:05+5:30

Flipkart to install more than 25,000 electric vehicles in supply system | फ्लिपकार्ट आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लगाएगी

फ्लिपकार्ट आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लगाएगी

नयी दिल्ली, 24 फरवरी वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक बिजली चालित वाहन लगाएगी। उसका मकसद 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाना है।

कंपनी ने ‘लॉजिस्टिक भागीदारों’ के जरिये इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और पिआजियो के साथ भागीदारी की है। बिजली चालित वाहनों का उपयोग आपूर्ति व्यवस्था में की जाएगी।

फ्लिकार्ट ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की सभी शहरों में ‘लॉजिस्टिक’ बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह डिलिवरी केंद्रों और कार्यालयों के पास चार्जिंग स्टेशन लगाने में भी मदद करेगी ताकि इस प्रकार के वाहनों को तेजी से अपनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि वह 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेगी। इसके साथ ही ‘क्लाइमेट ग्रुप’ के वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन पहल, ईवी 100 से जुड़ने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart to install more than 25,000 electric vehicles in supply system

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे