फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए डिलीवरी के समय क्यूआर कोड आधारित भुगतान की सुविधा चालू की

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:47 IST2021-06-07T21:47:47+5:302021-06-07T21:47:47+5:30

Flipkart launches QR code based payment at the time of delivery for customers | फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए डिलीवरी के समय क्यूआर कोड आधारित भुगतान की सुविधा चालू की

फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए डिलीवरी के समय क्यूआर कोड आधारित भुगतान की सुविधा चालू की

नयी दिल्ली, सात जून ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए डिलीवरी के समय क्यूआर कोड आधारित भुगतान की सुविधा शुरू की जिसमें स्पर्श की आवश्यकता नहीं होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सामान की डिलीवरी पर नकद भुगतान करने वाले ग्राहक अब डिलीवरी के समय अपनी खरीद से जुड़ा क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद उसके लिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। वे ऐसा किसी यूपीआई ऐप के जरिए कर सकते हैं।

भुगतान की यह सुविधा संपर्कहीन होने की वजह से न केवल महामारी के इस समय ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि उन ग्राहकों में विश्वास की कमी को भी दूर करेगी जिनमें ऐसे भुगतान को लेकर किसी तरह की शंका रहती है।

फ्लिपकार्ट के प्रमुख (वित्तीय प्रौद्योगिकी एवं भुगतान समूह) रंजीत बोयानापल्ली ने कहा कि इस कदम से ग्राहकों की बदलती जरूरतें पूरी होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart launches QR code based payment at the time of delivery for customers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे