छोटी इकाइयों की मदद के लिए फ्लिपकार्ट, आईआईएम-संबलपुर ने हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:05 IST2021-08-07T21:05:23+5:302021-08-07T21:05:23+5:30

छोटी इकाइयों की मदद के लिए फ्लिपकार्ट, आईआईएम-संबलपुर ने हाथ मिलाया
नयी दिल्ली, सात अगस्त वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-संबलपुर (आईआईएम-संबलपुर) के साथ हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के तहत प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स मंच तथा बाजार की जानकारी का इस्तेमाल कर छोटी इकाइयों, कारीगरों और बुनकरों को समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
एक बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी को और मजबूत करने के लिए एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर अगले कुछ सप्ताह में हस्ताक्षर किए जाएगा।
इस भागीदारी के जरिये आईआईएम-संबलपुर तथा फ्लिपकार्ट विशेषज्ञता एवं ज्ञान का इस्तेमाल कर एक परिचालन वाले ढांचे का निर्माण करेंगे जिससे जरूरतमंद समुदायों को क्षमता निर्माण तथा बाजार तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।