फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटाकर 8.4 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 11:19 IST2021-12-08T11:19:33+5:302021-12-08T11:19:33+5:30

Fitch cuts India's GDP growth forecast to 8.4 percent in the current financial year | फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटाकर 8.4 प्रतिशत किया

फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटाकर 8.4 प्रतिशत किया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर साख तय करने वाली एजेंसी फिच रेटिंग्स ने बुधवार को 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया। हालांकि अगले वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 10.3 प्रतिशत कर दिया है।

फिच ने इससे पहले अक्टूबर में वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में जीडीपी वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022-23 में 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

फिच ने अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा, "हमने अपने वित्त वर्ष 2021-22 (मार्च 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को घटाकर 8.4 प्रतिशत (-0.3 प्रतिशत अंक) कर दिया है। उपभोक्ताओं की अगुवाई में पुनरुद्धार और आपूर्ति व्यावधानों के नरम पड़ने के साथ जीडीपी वृद्धि की गति वित्त वर्ष 2022-23 में 10.3 प्रतिशत (+0.2 प्रतिशत अंक) पर पहुंच जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fitch cuts India's GDP growth forecast to 8.4 percent in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे