उधमपुर इकाई में आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं हुआ: धानुका एग्रीटेक
By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:02 IST2021-05-28T15:02:18+5:302021-05-28T15:02:18+5:30

उधमपुर इकाई में आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं हुआ: धानुका एग्रीटेक
नयी दिल्ली, 28 मई कृषि-रसायन निर्माता धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में उसके उधमपुर संयंत्र में आग लग गई थी, जिसे नियंत्रण में कर लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘...दुर्भाग्य से, कल देर रात जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में स्थित कंपनी की इकाई में आग लग गई। हमारी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम और स्थानीय फायर ब्रिगेड पहले ही वहां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।’’
सूचना में कहा गया है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली की इस कंपनी ने कहा कि उसने इस आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक आंतरिक जांच दल नियुक्त किया है।
कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘हम इस घटना की जांच के दौरान स्थानीय अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।