BharatPe: वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे को बड़ा झटका, चार साल बाद मुख्य कारोबार अधिकारी ने कंपनी छोड़ी, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2023 03:56 PM2023-08-30T15:56:58+5:302023-08-30T15:59:23+5:30

BharatPe: भारत फाउंडर्स फंड के साथ एक उद्यम भागीदार हैं। पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है।

fintech platform BharatPe chief business officer CBO Dhruv Dhanraj Behl leaving company after four years company confirmed this | BharatPe: वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे को बड़ा झटका, चार साल बाद मुख्य कारोबार अधिकारी ने कंपनी छोड़ी, जानें वजह

BharatPe: वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे को बड़ा झटका, चार साल बाद मुख्य कारोबार अधिकारी ने कंपनी छोड़ी, जानें वजह

Highlightsभारतपे में शामिल होने से पहले वह बीमा कंपनी रोडजेन में सीबीओ थे।मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया। उद्यमिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं।

BharatPe: वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) ध्रुव धनराज बहल चार साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। हाल में गुरुग्राम की कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों ने पद छोड़ा है। बहल 2020 में परिचालन प्रमुख के रूप में कंपनी में शामिल हुए था।

बाद में उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया। उसके बाद कारोबारी कर्ज को लेकर उन्हें सीबीओ बनाया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बहल अपने उद्यमिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं। वह संगठन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है।

हम भारतपे में उनके योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’ बहल भारत फाउंडर्स फंड के साथ एक उद्यम भागीदार हैं। उन्होंने पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है। भारतपे में शामिल होने से पहले वह बीमा कंपनी रोडजेन में सीबीओ थे।

फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरी, नया मंच शेयर.मार्केट पेश किया

डेकाकॉर्न वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है। फोनपे ने इसके लिए एक बाजार मंच शुरू किया है। डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है। उज्ज्वल जैन इस नए मंच - शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे।

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट मिला है।’’ वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत की है।

कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी। इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी। ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया। अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है।

Web Title: fintech platform BharatPe chief business officer CBO Dhruv Dhanraj Behl leaving company after four years company confirmed this

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे