वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विधेयक को लेकर कहा, मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार

By भाषा | Published: August 16, 2021 09:22 PM2021-08-16T21:22:19+5:302021-08-16T21:22:19+5:30

Finance Minister said about the bill related to cryptocurrency, waiting for cabinet approval | वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विधेयक को लेकर कहा, मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार

वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विधेयक को लेकर कहा, मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि वह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विधेयक को लेकर मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। प्रस्तावित विधेयक उसके सामने है। डिजिटल मुद्राओं से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने और विशिष्ट कार्यों का प्रस्ताव पेश करने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में गठित क्रिप्टोकरेंसी संबंधित अंतर-मंत्रालयी पैनल ने अपनी रिपोर्ट पहले ही जमा कर दी है। रिपोर्ट में सिफारिश की गयी है कि भारत में सरकार द्वारा जारी किसी भी डिजिटल मुद्रा को छोड़कर, अन्य सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित कर दिया जाए। वित्त मंत्री ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "क्रिप्टोकरेंसी (विधेयक) पर मंत्रिमंडल का नोट तैयार है। मैं मंत्रिमंडल से इसे मंजूरी देने का इंतजार कर रही हूं।" इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार को बाजार में प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister said about the bill related to cryptocurrency, waiting for cabinet approval

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे