वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक

By भाषा | Updated: February 19, 2021 21:24 IST2021-02-19T21:24:32+5:302021-02-19T21:24:32+5:30

Finance Minister holds meeting with industrialists of Tamil Nadu | वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक

वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक

चेन्नई, 19 फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक का मकसद एक फरवरी को पेश बजट पर उनके विचारों को जानना था।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, एमआरफ लि. के चेयरमैन एम मामे, इंडिया सीमेंट लि. के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन, अशोक लीलैंड के पूर्व चेयरमैन आर शेषासयी और अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी समेत अन्य शामिल हुए।

यह पहली बार है, जब उन्होंने बजट पेश किये जाने के बाद तमिलनाडु में उद्योगपतियों से मुलाकात की।

हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बैठक में वित्त मंत्री की उद्योगपतियों से क्या बातचीत हुई।

सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री ने बैठक के दौरान उद्योगपतियों की बातों को ध्यान से सुना।

इंडिया सीमेंट्स लि. के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री को वृद्धि को गति देने वाले शानदार बजट के लिये धन्यवाद दिया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बजट से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। मैंने कहा कि इस साल सभी उद्योग पूर्ण क्षमता पर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister holds meeting with industrialists of Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे