फेडरल बैंक ने यूएई से भारत धन हस्तांतरण के लिए मशरेक बैंक के साथ गठजोड़ किया
By भाषा | Updated: May 10, 2021 17:29 IST2021-05-10T17:29:40+5:302021-05-10T17:29:40+5:30

फेडरल बैंक ने यूएई से भारत धन हस्तांतरण के लिए मशरेक बैंक के साथ गठजोड़ किया
नयी दिल्ली, 10 मई फेडरल बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई से भारत तत्काल धन हस्तांतरण के लिए मशरेक बैंक के साथ गठजोड़ किया है।
फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत मशरेक के भुगतान उत्पाद क्विकरेमिट का समर्थन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी।
मशरेक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सबसे पुराने बैंकों में एक है और 12 देशों में इसकी मौजूदगी है।
फेडरल बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वॉरियर ने इस गठजोड़ पर कहा, ‘‘हम मशरेक बैंक, यूएई के साथ साझेदारी से उत्साहित हैं, जिसके तहत यूएई से भारत को कम लागत पर तत्काल धन हस्तांतरण किया जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।