ई्र-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई नीति को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए: कैट

By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:57 IST2021-03-17T23:57:15+5:302021-03-17T23:57:15+5:30

FDI policy in the e-commerce sector should be implemented literally: CAT | ई्र-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई नीति को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए: कैट

ई्र-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई नीति को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए: कैट

नयी दिल्ली, 17 मार्च व्यापारियों का संगठन कैट ने बुधवार को कहा कि ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति का पालन सही तरीके से होना चाहिए ताकि वैश्विक कंपनियां नियमों का उल्लंघन नहीं करे।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा बुलायी गयी बैठक में यह बात कही। बैठक ई-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा नीति मार्केटप्लेस ई-वाणिज्य मंचों पर 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देती है और ई-वाणिज्य के माल भंडार आधारित मॉडल पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर रोक है। यह बिल्कुल सही है और सरकार का छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा का जो इरादा है, उसके अनुरूप है।

खंडेलवाल ने कहा, ‘‘नीति को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDI policy in the e-commerce sector should be implemented literally: CAT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे